देश

national

अजीत डोभाल की टीम में शामिल हुए विक्रम मिसरी

Tuesday, December 28, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

                             

नई दिल्ली। 

चीनी मामलों के एक्सपर्ट और बीजिंग में भारत के पूर्व राजदूत रहे विक्रम मिसरी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि विक्रम मिसरी को डिप्टी एनएसए के तौर पर नियुक्त किया गया है और वो पंकज सरण की जगह लेंगे। जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक विक्रम मिसरी एनएसए अजीत डोभाल को सीधे रिपोर्ट करेंगे। कौन हैं विक्रम मिसरी भारतीय विदेश सेवा की 1989 बैच के अधिकारी का चीन में भारतीय राजदूत के रूप में इसी महीने कार्यकाल समाप्त हुआ है। जिसके बाद उन्हें डिप्टी एनएसए बनाया गया। इसके अतिरिक्त विक्रम मिसरी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में भी काम कर चुके हैं।

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनातनी के बीच उन्हें डिप्टी एनएसए बनाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि चीन के साथ जल्द ही विवाद को सुलझाने की दिशा में विक्रम मिसरी काम करेंगे। हालांकि अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। आपको बता दें कि विक्रम मिसरी अकेले डिप्टी एनएसए नहीं हैं। बल्कि उनके अलावा दो और डिप्टी एनएसए राजेंद्र खन्ना और दत्ता पंडसलगीर भी हैं।  

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group