हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
जनपद मे चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन ग्रामसभा ताला में नवनिर्मित कृषि भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के प्रगतिशील कृषकों को उद्यान विभाग द्वारा सम्मानित किया गय। सम्मानित किसानों में यश केंद्र सिंह कंसापुर संग्रामपुर के द्वारा जिले में केले की खेती में प्रथम स्थान हासिल किया और उपहार स्वरूप ₹7000 का पुरस्कार भी अर्जित किया ।संग्रामपुर ब्लॉक का नाम रोशन करने वाले यश केंद्र सिंह ने बताया कि इसकी प्रेरणा सीतापुर के सेवानिवृत्त पीडब्ल्यूडी के आर पी सिंह से हुई।
वह 80 एकड़ में केले की खेती किए हैं जिसे देखकर हम प्रभावित हुए और अपने जिले अमेठी के संग्रामपुर के कंसापुर में 27 एकड़ में केले की खेती 3 बीघे में परवल की खेती 4 बीघे में अमरूद की खेती 6 बीघे में आंवला की खेती और 36 बीघे में आम की खेती किए हैं । सम्मानित होने पर बधाई देने वाले किसानों में शैलेंद्र प्रताप सिंह , विक्रांत सिंह ,रवि प्रकाश शुक्ला, शुभम सिंह, गोपाल सिंह ,मोहित सिंह ,ज्ञानेंद्र सिंह ,वेद प्रकाश शुक्ला ,जय बहादुर सिंह , अरविंद ,मान प्रताप सिंह,दल बहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।