वाशिंगटन।
अमेरिका ने Pfizer के बाद अब कोविड-19 से बचाव के लिए एक और गोली को मंजूरी दी है। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने गुरुवार को कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए मर्क की कोविड गोली को हरी झंडी दे दी है। इस दवाई का इस्तेमाल उच्च जोखिम वाले वयस्कों के लिए किया जाएगा।
एफडीए वैज्ञानिक पैट्रिजिया कैवाज़ोनी ने कहा, 'आज की मंजूरी कोविड-19 वायरस के खिलाफ एक अतिरिक्त इलाज विकल्प प्रदान करेगी, इस टैबलेट को आम टैबलेट की तरह लिया जा सकेगा।'
बता दें कि, इससे पहले बुधवार को यूएस एफडीए ने महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए फाइजर की गोली पैक्सलोविड को मंजूरी दी थी। अब 12 साल या उससे ऊपर के उच्च जोखिम वाले लोगों के कोविड महामारी के इलाज में पैक्सलोविड टैबलेट का इस्तेमाल हो सकेगा। यह पहली दवा है जिसे नए संक्रमित मरीज अब अस्पताल से बाहर रहने के लिए घर पर ले जा सकते हैं।
No comments
Post a Comment