देश

national

पीएम मोदी की कानपुर रैली में हिंसा की साजिश का बड़ा खुलासा

Wednesday, December 29, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

कानपुर।

पीएम मोदी के कानपुर रैली के दौरान हिंसा फैलाने की साजिश की गई थी। जिसका वीडियो रैली के दौरान ही सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर हिंसा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही एक गाड़ी भी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की रैली के दौरान कानपुर के नौबस्ता में समाजवादी पार्टी के कुछ पदाधिकाओं ने हिंसा फैलाने का प्रयास किया। जहां उन्होंने अपनी गाड़ी में पीएम मोदी का पोस्टर लगाकर तोड़फोड़ करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिनका मकसद रैली में आए बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों को भड़काने का था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से कोई  ऐसी घटना नहीं हुई।


PunjabKesari
वहीं कानपुर पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। यूपी पुलिस ने हिंसा फैलाने की साजिश रचने का आरोप समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लगाया है। यूपी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और वीडियो फुटेज के आधार पर सपा के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों की तलाश करने में जुटी है।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group