देश

national

केंद्र सरकार ने 15-18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए जारी की गाइडलाइन

नई दिल्ली। 

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच केंद्र सरकार ने 15-18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, “15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जाएंगी। Cowin ऐप अकाउंट के जरिए वैक्सीन बुक करा सकेंगे। आधार कार्ड या फिर 10वीं की मार्कशीट से रजिस्ट्रेशन होगा। तीन जनवरी से नई गाइडलाइन लागू होगी।

इसके अलावा कोविड की बूस्टर डोज को लेकर भी कहा कि हेल्थ वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के लोगों को 10 जनवरी से प्री-कॉशन डोज लगेगी। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले हेल्थ वर्कर्स को 10 जनवरी से प्रीकॉशन डोज लगाने का अभियान शुरू होगी। वहीं, 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group