नई दिल्ली
कांग्रेस ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया जिसकी अगुवाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू करेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया।

इस समिति में सिद्धू के साथ ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, सुनील जाखड़, प्रताप सिंह बाजवा और कई अन्य नेता एवं सांसद शामिल हैं। कांग्रेस ने पंजाब 28 जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति भी की है।
No comments
Post a Comment