देश

national

पश्चिम बंगाल के नवोदय विद्यालय में हुआ Covid विस्फोट- 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

Thursday, December 23, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

कोलकाता। 

देश में ओमिक्रॉन संकट के बीच अब कोरोना के भी केस बढ़ते नज़र आ रहे है। दरअसल, पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के नवोदय विद्यालय में करीब 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है,  इससे स्कूल समेत आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दें कि नदिया के कल्याणी में नवोदय केंद्रीय विद्यालय में बच्चे संक्रमति मिले हैं। अब स्कूल के सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है।

 बता दें कि बाकी देशों की तरह अब भारत में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। इसका नया वैरिएंट भयावह होता जा रहा है। गुजरात में ओमिक्रॉन के 9 नए केस सामने आए हैं। 17 राज्यों में कोविड के नए खतरे यानी ऑमिक्रॉन के 238 केस मिल चुके हैं, जिसे देखते हुए अब सरकार ने भी अलर्ट मोड जारी कर दिया है। 

 देश में COVID-19 के हालातों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में नए साल के जश्न से पहले कुछ सख्ती लगाई जा सकती है, राज्य सरकारों ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group