देश

national

हल्दिया रिफाइनरी में भयंकर आग, 3 की मौत, 44 से ज्यादा घायल

Tuesday, December 21, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

कोलकाता। 

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में मंगलवार दोपहर को आईओसी रिफाइनरी में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। 'इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन' (आईओसी) ने एक बयान में कहा कि यह घटना रिफाइनरी की एक इकाई में 'शटडाउन' संबंधी कार्य के दौरान हुई।

बयान में कहा गया कि आग लगने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 44 लोग घायल हुए। आईओसी के मुताबिक, आग को बुझा दिया गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 44 घायलों में से 37 को कोलकाता के एक अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सात अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group