देश

national

वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन, पीएम मोदी, राष्ट्रपति और योगी समेत नेताओं ने जताया दुख

Wednesday, December 15, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

नई दिल्ली

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में गंभीर रूप से घायल वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार सुबह बेंगलुरू के सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने कहा कि बहादुर’ ग्रुप कैप्टन ने आज सुबह दम तोड़ दिया।

वायु सेना ने ट्वीट किया कि आईएएफ को यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, जो 8 दिसंबर 2021 को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हो गए थे...उनका आज सुबह निधन हो गया। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ दृढ़ता से खड़ी है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

'भुलाया नहीं जा सकता बलिदान'
पीएम मोदी ने लिखा, 'ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, पराक्रम और अत्यंत पेशेवराना अंदाज में देश की सेवा की। उनके निधन से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है। देश के लिए उनकी सेवा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं।'


'राष्ट्र रहेगा आभारी'
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'यह जानकर दुख हुआ कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने जीवन के लिए एक बहादुर लड़ाई लड़ने के बाद अंतिम सांस ली। हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बावजूद उन्होंने वीरता और अदम्य साहस का परिचय दिया। राष्ट्र उनका आभारी है। उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।'

'अत्यंत दुखद'
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए मां भारती के वीर सपूत, देवरिया निवासी, शौर्य चक्र से सम्मानित ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का निधन अत्यंत दु:खद है। विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ॐ शांति!'


'देश के लिए दुखद क्षण'
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के दोस्तों और परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। यह देश के लिए दुखद क्षण है। इस दुख में हम सब आपके साथ हैं।'


'गहरी संवेदना'
गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, 'कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद घावों से जूझ रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। ईश्वर वीर की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे। मै गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। शांति शांति शांति।'
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group