देश

national

दिल्ली सरकार का बड़ा एक्शन, 10 साल पुराने डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द

नई दिल्ली। 

नये साल की शुरूआत से ही अब पुराने डीजल कारों को लेकर केजरीवाल सरकार बड़ा एक्शन लेने वाली है। आपको बता दें कि, दिल्ली सरकार नये साल यानि की 1 जनवरी 2022 से 10 साल के सभी पुराने डीजल कारों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर देगी।

केजरीवाल सरकार इन कारों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र यानि कि (NOC) जारी करेगी जिसके जरिए दूसरी जगहों पर दोबारा से रजिस्ट्रेशन किया जा सके। दिल्ली परिवहन विभाग के आदेश के अनुसार, 15 साल या उससे अधिक पुराने हो चुके डीजल वाहनों को कोई भी एनओसी जारी नहीं की जाएगी। वहीं जिनकी कार पेट्रोल वाली है और 10 से 15 साल पुरानी हो चुकी है उन्हें इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने का ऑप्शन दिया जाएगा। परिवहन विभाग ने कहा कि, एनजीटी के आदेश का पालन करते हुए जनवरी 1 से दिल्ली में सभी डीजल कारों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। यह वह कार होंगे जिनको 10 साल पूरे हो गए हैं या पूरे करेंगे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group