एकेडमी के अनुसार रिक्तियों का विवरण
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए),देहरादून पद : 100
इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए), एझिमाला पद : 22
एयर फोर्स एकेडमी (एएफए), हैदराबाद पद : 32
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), चेन्नई (पुरुष) पद : 170
- शार्ट सर्विस कमिशन (पुरुषों) के लिए हैं।
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी , ओटीए, चेन्नई (महिला) पद : 17
आयु सीमा
आईएमए : अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो।
नेवल एकेडमी - अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो।
इंडियन एयर फोर्स एकेडमी : अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो।