देश

national

UPSC: यूपीएससी सीडीएस का नोटिफिकेशन जारी

Thursday, December 23, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस)-I 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में कुल 341 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए संबंधित अकादमियों में भेजा जाएगा। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 11 जनवरी 2022 तक https://upsc.gov.in/ या https://upsconline.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी सीडीएस-1 का आयोजन 10 अप्रैल, 2022 को किया जाएगा। 18 जनवरी से 24 जनवरी 2022 के बीच आवेदन वापस लेने का भी मौका दिया जाएगा। 

एकेडमी के अनुसार रिक्तियों का विवरण

इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए),देहरादून        पद : 100 

इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए), एझिमाला         पद : 22

एयर फोर्स एकेडमी (एएफए), हैदराबाद                 पद : 32

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), चेन्नई (पुरुष)    पद : 170

- शार्ट सर्विस कमिशन (पुरुषों) के लिए हैं।

- ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी , ओटीए, चेन्नई (महिला)    पद : 17

आयु सीमा 

आईएमए : अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो।

नेवल एकेडमी - अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो। 

इंडियन एयर फोर्स एकेडमी :  अभ्यर्थी का जन्म  02 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group