देश

national

यूपी में 24 घंटे में मिले कोरोना के 11 हजार नए केस

लखनऊ

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दहशत के बीच कोरोना के तेजी बढ़ते मामले अब डराने लगे हैं। सबसे अधिक आबादी वाले राज्य यूपी में कोरोना के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है। मंगलवार को यूपी में 11 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई है। वहीं एक द‍िन पहले सोमवार को 8334 नए कोरोना पॉज‍िट‍िव केस सामने आए थे।

जानकारी के मुताब‍िक, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 11,089 कोरोना के नए केस आए है। इस दौरान 543 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 44,466 पहुंच गई है। सूबे में पॉजिटिविटी दर अब 1.85 फीसदी पहुंच गई है। वहीं रिकवरी रेट सोमवार को 96.7% की अपेक्षा 96.2 % रह गई है।

90.20 प्रत‍िशत लोगों को लगी पहली डोज

यूपी में 18 साल के ऊपर के 90.20 प्रत‍िशत लोगों में कोरोना के टीकाकरण की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं 54.25 प्रत‍िशत लोगों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है। वहीं, 59,996 वरिष्ठ नागरिकों को अब तक एहतियातन बूस्टर खुराक दी गई है। सोमवार तक 15-18 श्रेणी में 2,940,921 टीकाकरण किया गया।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group