देश

national

बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है भाजपा- हीरा लाल यादव

Wednesday, January 5, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

समाजवादी पार्टी  के सरल व व्यक्तित्व के धनी हीरा लाल यादव ने अमेठी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों धौंये, कस्तूरीपुर,शरैया मोहन,पूरे पीताम्बर पांडे भीमी,बालीपुर आदि में जनसंपर्क किया। उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बीते वर्षों में  अखिलेश यादव की सरकार में किए गए जनहित और विकास कार्यों की जानकारी दी।

जनसंपर्क के दौरान मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मुद्दाविहीन भाजपा सिर्फ सांप्रदायिक धु्रवीकरण की नाकाम कोशिश में लगी है। 

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ग्रामीणों ने साफ छवि , निर्भीक, झुझारू,जिम्मेदार,ईमानदार प्रत्याशी के रूम में मुझे जिताकर  समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का वादा करते हुए लोगों ने भारी समर्थन देने का भरोसा व्यक्त किया। 

इस मौके पर अवधेश बहादुर यादव , सूर्यनारायण सिंह ,आनंद सिंह,मान सिंह ,  लाल जी यादव , प्रधान,राधेश्याम तिवारी, प्रदीप कोटेदार, कपिल पांडे,  राजेश उर्फ खन्ना तिवारी , सपा के वरिष्ठ नेता,देवेन्द्र सिंह अवाना, वरिष्ठ सपा नेता गुलफाम तोमर आदि मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group