लखनऊ।
सिख धर्म के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुद्वारे में दर्शन करते हुए मत्था टेका। इस बीच उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने देश के इतिहास को स्वर्णिम अक्षरों पर दर्ज कराया है।
इससे पहले उनके आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट में कर लिखा कि ‘धर्म, संस्कृति एवं मानवता के रक्षक, महान संत व अद्भुत योद्धा, सिखों के 10वें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज को उनके प्रकाश पर्व पर कोटिशः नमन व सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई। आपका त्यागमय जीवन सम्पूर्ण मानव समाज के लिए एक महान प्रेरणा है।’ बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी सिख समुदाय के पर्व के अवसर पर गुरुद्वारे जा चुके हैं।