मुकेश उपाध्याय
लखनऊ।
(बीना रावत) |
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में मोहनलाल गंज की विधानसभा सीट को लेकर भारी विरोध देखने को मिल रहा है। मामला यह है कि इस सीट के लिए भाजपा की ओर से बीना रावत मजबूत प्रत्याशी हैं लेकिन भाजपा जातीय समीकरण साधने के चक्कर में मोहनलाल गंज की विधानसभा सीट अनुप्रिया पटेल की 'अपना दल' के झोली में डालती दिख रही है।
इस सीट पर भाजपा नेत्री बीना रावत मजबूत प्रत्याशी दिखाई दे रही रही हैं। लेकिन जब से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इस मोहनलाल गंज की सीट को अपना दल को देने का मन बनाया तब से बीना रावत के समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है।
कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि मोहनलाल गंज की सीट पर अगर अपना दल का उम्मीदवार चुनाव लड़ा तो इसका बड़ा खामियाजा कार्यकर्ताओं और आम जनता द्वारा भारतीय जनता पार्टी को आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा।
No comments
Post a Comment