देश

national

घाघरा नदी के बीचो-बीच टापू में धधक रही अवैध शराब की भट्ठियां ,ड्रोन की मदद पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

मनोज सिंह गोंडा (इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क)

गोंडा। 

पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देशन जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना नवाबंगज पुलिस को अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

प्र0नि0 नवाबगंज संतोष कुमार सिंह द्वारा टीमें गठित कर जैतपुर मांझा क्षेत्र के घाघरा नदी के बीचो-बीच स्थित टापू में अवैध शराब का निर्माण करते 04 अभियुक्तों सुनील निषाद पुत्र राम विलास,  हनुमान पुत्र अयोध्या प्रसाद, लक्ष्मण निषाद पुत्र अयोध्या प्रसाद,राजू पुत्र कोलई  को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 4,500 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 10 हजार कुण्टल लहन नष्ट किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 60/60(2) आबकारी अधि0 के तहत विधिक कार्यवाही की गयी। जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा तथा पूरे जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध ड्रोन से सर्तक निगरानी रखी जा रही है। उत्साहवर्द्धन हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्र0नि0 नवाबगंज व उनकी पुलिस टीम को 25,000 रूपये से पुरस्कृत किया गया। 



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group