देश

national

सेना के बलिदान को शब्दों में व्यक्त करना कठिन, आपके योगदान पर भारत को गर्व है- पीएम मोदी

Saturday, January 15, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

नई दिल्ली। 

आज सेना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों और उनके परिजनों को बधाई दी। ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा है कि मैं सेना दिवस के अवसर पर विशेष रूप से हमारे सभी साहसी सैनिकों, सम्मानित पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय सेना दुनिया में अपनी बहादुरी और पेशेवर अंदाज के लिए जानी जाती है। 

 पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में आगे  लिखा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में भारतीय सेना द्वारा की गई अमूल्य सेवाओं का वर्णन शब्दों के माध्यम से नहीं किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में सेना के लिए लिखा कि भारतीय सेना के जवान प्रतिकूल परिस्थितियों और इलाकों में देश की सेवा करते हैं और प्राकृतिक आपदाओं सहित मानवीय संकट के दौरान साथी नागरिकों की मदद करने में सबसे आगे हैं। इसी के साथ हमारे जवान विदेशों में भी शांति अभियानों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। भारत की सेना के शानदार योगदान पर भारत को गर्व है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group