लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कल्याण सिंह की 90 वी जयंती पर मोहनलालगंज 176 विधान सभा के अंतर्गत देहवा ग्राम मे एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन नरेन्द्र राजपूत बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष के आवास पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कृष्णा लोधी, विशिष्ट अतिथि बीना रावत पार्षद भा0 ज0 पा0 रही। मंच पर मंचासीन अतिथियों द्वारा स्व0 कल्याण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी कई विशेष उपलब्धियों से अवगत कराया और राम मन्दिर मे उनके अतुलनीय योगदान और सहयोग के लिए सदैव स्मरण किया जाने की बात रखी। बीना रावत ने स्व कल्याण सिंह को उनके जन्मदिन के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l सभा की अध्यक्षता कर रहे हरि सिंह लोधी ने मुख्य अतिथि एवम विशिष्ठ अतिथि के साथ मंच पर मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्र , स्मृति चिन्ह देकर फूल मालाओं से भव्य एवम विशाल स्वागत किया गया। इस मौके पर राम प्रसाद वर्मा, लक्ष्मण प्रसाद लोधी, अरूण कुमार सिंह, महामंत्री दीपक कुमार राजपूत के अतरिक्त अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति दर्ज रही इस समस्त कार्यक्रम का उत्कृष्ठ संचालन नरेन्द्र राजपूत द्वारा किया गया।