देश

national

आगराः नौकरी देने के बहाने बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख ने किया गैंगरेप

आगरा। 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के तमाम दावे करती हैं, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है। ताजा मामला आगरा से देखने का मिला है। जहां एक युवती ने बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख पर नौकरी देने का झांसा देकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। युवती ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार घटना थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद का बताया जा रहा है। बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह और उसके साथियों ने नौकरी देने के बहाने युवती से गैंगरेप किया। वहीं, युवती ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि वह खुर्जा की रहने वाली है। लाल सिंह ने उसे फोन कर नौकरी देने की बात की और मिलने के लिए बुलाया था। युवती उसके बताए पता पर पहुंची तो लाल सिंह उसे एक होटल में ले गया। जहां होटल में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। जिसके बाद वे सभी फरार हो गए । इस घटना के बाद युवती ने देर रात पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी।

वहीं,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और युवती को थाने ले आई। युवती के बयान पर ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने आज मुख्य आरोपी लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि लाल सिंह तीन महीने से युवती के संपर्क में था और युवती के मोबाइल में लाल सिंह की वॉट्सऐप चैटिंग भी मिली हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group