लखनऊ
यूपी चुनाव होने महज गिनती के कुछ दिन बचे हुए है। इसके पहले सभी छोटे से बड़े दल अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। इसी क्रम में अपना दल एस ने अपने 15 स्टार प्रचारक के नामों की घोषणा की है। जिसमें सबसे पहले पार्टी अध्यक्ष अनप्रिया पटेल का नाम है। दूसरे नंबर पर आशीष पटेल , जमुना प्रसाद सरोज. नील रतन पटेल, पकौड़ी लाल, आरबी सिंह पटेल, अवध नरेश वर्मा, रेखा वर्मा समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने रविवार को रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से हैदर अली खान को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है।अपना दल (सोनेलाल) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने रविवार को हैदर अली खान के स्वार विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का प्रत्याशी बनाये जाने की जानकारी दी। वहीं, अपना दल का यहां मुकाबला सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से होगा।