लखनऊ।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर उनके मुजफ्फरनगर दौरे पर बाधा खड़ी करने का आरोप लगाते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के अंदेशे से भाजपा हताश हो चुकी है। अखिलेश ने शुक्रवार को ट्वीट किया ‘‘ मेरे हैलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ़्फ़रनगर नहीं जाने दिया जा रहा है जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़शि है। जनता सब समझ रही है।'' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा ‘‘सत्ता का दुरूपयोग हारते हुए लोगों की निशानी हैज् समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा। हम जीत की ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं।''
No comments
Post a Comment