नई दिल्ली।
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश एवं पंजाब सहित चुनाव वाले पांच राज्यों में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को जल्दी से जल्दी कोविड का अतिरिक्त टीका-प्रीकाशन डोज लगाने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को भेजे एक पत्र में कहा है कि 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों, कोरोना योद्धाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों को कोविड का अतिरिक्त टीका देना शुरू कर दिया जाएगा।
सभी राज्यों को सभी स्वास्थ्य कर्मियों, कोरोना योद्धाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों को तेजी से अतिरिक्त कोविड टीका देना चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्रालय और कैबिनेट सचिवालय के अधीन आने वाले सभी सशस्त्र बल और विशेष बलों के पात्र कर्मियों को तेजी से अतिरिक्त टीका दिया जाना चाहिए।
चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को भी अतिरिक्त टीका दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों, कोरोना योद्धाओं और वरिष्ठ नागरिकों को कोविड का अतिरिक्त टीका देना आरंभ कर दिया जाएगा। अतिरिक्त टीके के तौर पर सभी व्यक्तियों को वही टीका दिया जाएगा जो उन्होंने पहले लिया है। यह टीके सभी के लिए निशुल्क होंगे। इससे पहले श्री भूषण ने चुनाव वाले पांच राज्यों में कोविड टीकाकरण और कोरोना महामारी के प्रकोप की ताजा स्थिति से निर्वाचन आयोग को अवगत कराया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने निर्वाचन आयोग को पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,गोवा और मणिपुर में कोविड टीकाकरण और संक्रमण की स्थिति की जानकारी दी। इस अवसर पर नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव भी मौजूद थे। निर्वाचन आयोग ने चुनाव वाले राज्यों में कोविड की स्थिति जानने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को बुलाया था।
सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने पांचों राज्यों में कोविड स्थिति की समग्र समीक्षा की और चुनाव प्रचार तथा मतदान सुचारू रुप से कराने के लिए जरुरी जानकारियां ली। बैठक में निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक पात्र व्यक्ति को कोविड टीका लगाने पर जोर दिया। इससे पहले भी कोविड स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने आयोग ने 27 दिसंबर को अवगत कराया था।
देश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 148 करोड 58 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये जा चुके है। आंकड़ों के अनुसार 86 करोड 56 लाख 28 हजार 958 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 62 करोड एक लाख 95 हजार 533 को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। बच्चों को एक करोड़ से अधिक कोविड टीके दिये जा चुके हैं।