हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
जनपद के पीपरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एस. आर. एम. मॉडर्न सीनियर सेकंड्री पब्लिक स्कूल बरियारशाह, भादर, रतन सागर प्रेस " के तत्वाधान में शिव प्रताप के सहयोग से एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमे प्रशिक्षक आविद् अख़्तर अंसारी ने अध्यापकों एंव अध्यापिकाओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास मैनेजमेंट, पेरेंट्स डीलिंग, क्लास को इनोवेटिव बनाने, सुदृढ़ मूल्यांकन प्रणाली,विपरीत परिस्थितियों में विद्यालय का वातावरण को अधिगम के लिए उपयुक्त , शिक्षा मनोविज्ञान, अध्यापक -प्रिंसिपल और मैनेजमेंट के बीच में सम्बन्ध ,ऑनलाइन और भौतिक कक्षा में विविध क्षमता वाले बच्चों को पढ़ाने जैसे अन्य विन्दुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया।इस अवसर पर विद्यालय के सह -प्रवन्धक अखिलेश मौर्य, प्रिंसिपल - हरिकेश पाण्डेय,जय प्रकाश मौर्या,राम शरण तिवारी, राम कुबेर तिवारी,विपिन शुक्ल, दीपांश विक्रम सिंह,दीप नारायण, रणजीत सिंह, वंदना सिंह, अंतिमा सिंह , रीना तिवारी ,माला मिश्रा ,रूचि सिंह , सरिता सिंह, साक्षी सिंह, खुशी तिवारी,वीरेंद्र यादव, ज्योति सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
No comments
Post a Comment