देश

national

कपूरथला प्रगति बाजार में जिला प्रशासन एवं व्यापारियों के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप का हुआ आयोजन

० आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जनता को फेस मास्क अनिवार्य रूप से पहनने हेतु जागरूकता अभियान चलाया तथा जनता ,राहगीरों, व्यापारियों को फेस मास्क भी वितरित किए तथा सभी से अनिवार्य रूप से फेस मास्क लगाने की अपील की "हमारा लखनऊ -हमारी जिम्मेदारी": संजय गुप्ता

० सभी की जागरूकता से तीसरी लहर को बढ़ने से रोका जा सकता है :संजय गुप्ता

नारायण मौर्य- इंडेविन न्यूज नेटवर्क 

लखनऊ। 

तीन दिन पूर्व जिलाधिकारी लखनऊ के साथ हुई बैठक में तय हुए कार्यक्रम "हमारा लखनऊ -हमारी जिम्मेदारी" के तहत उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोविड-19 के नए वैरीअंट को बढ़ने से रोकने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी  है। "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ,कपूरथला" के बैनर तले जिला प्रशासन के सहयोग से प्रगति बाजार में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।  वैक्सीनेशन कैंप में दोनों खुराको के साथ-साथ 15 वर्ष से अधिक बच्चों को भी टीका लगाया गया तथा इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे ,व्यापारी नेता संजय गुप्ता की उपस्थिति में व्यापारियों ने फेस मास्क वितरण कार्यक्रम भी किया तथा नागरिकों ,व्यापारियों एवं बच्चों को निशुल्क फेस मास्क वितरित किए तथा सभी से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की। 

इस अवसर पर बोलते हुए संजय गुप्ता ने कहा -हमारा लखनऊ हमारी जिम्मेदारी है -हम सभी को मिलकर कोविड-19 की तीसरी लहर को रोकना होगा सभी के सामूहिक प्रयास से निश्चित रूप से हम लोगों को सफलता मिलेगी। ट्रांस गोमती के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीपी अवस्थी ने बताया मंगलवार को भी वैक्सीनेशन कैंप जारी रहेगा। 

वैक्सीनेशन कैंप एवं जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से ट्रांस गोमती के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश अवस्थी ,कपूरथला के अध्यक्ष राजवीर सिंह, लखनऊ के उपाध्यक्ष सुदर्शन कटियार ,कपूरथला के महामंत्री सुशील वर्मा, कपूरथला के उपाध्यक्ष राजीव रस्तोगी,संजय कुमार गुप्ता, संजय कीर्ति ,रोमी मेहरोत्रा ,मोहन मेघानी, रोहित पाहवा ,समित पाहवा, श्रीमती रंजना शर्मा दिनेश, चौरसिया सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group