देश

national

डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर में ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा समस्त FST (उड़न दस्ता) टीम को प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई

संवाददाता -इंडेविन टाइम्स

अमेठी । 

जिला निर्वाचन अधिकारी  राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित विश्वकर्मा ने आज डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर में समस्त उड़नदस्ता टीम को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि सी-विजिल निर्वाचनों के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने जैसे, रिश्वतखोरी, मुफ्त उपहार, शराब वितरण, अनुमत्य समय के बाद लाउडस्पीकर बजाने वालों के खिलाफ नागरिकों को रिपोर्ट करने के लिए सशक्त बनाता है। इस साधारण मोबाइल एप का उपयोग करके नागरिक लाइव फोटो या वीडियो कैप्चर करते हैं। निर्वाचन तंत्र उल्लंघन का साक्ष्यिक सबूत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार हो जाता है। हर सी-विजिल मामले पर कार्रवाई की जाती है और 100 मिनट की समयावधि के दौरान की गई कार्रवाई के साथ वापिस जवाब भेजा जाता है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group