देश

national

महापौर संयुक्ता भाटिया से मिलने पहुंची समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी मीरा वर्धन

गीतांजलि सिंह-ब्यूरो चीफ ((इंडेविन टाइम्स)

लखनऊ। 

महापौर चुनाव में लखनऊ से उपविजेता रही, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रही मीरा वर्धन, महापौर संयुक्ता भाटिया से मिलने लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय पहुँची। महापौर ने उनका स्वागत बहुत गर्मजोशी से किया।महापौर संयुक्ता भाटिया ने ससम्मान मीरा वर्धन को अपने बगल में कुर्सी लगवा कर बैठाया और उनकी बात को गंभीरता से सुनने के साथ ही नगर आयुक्त अजय द्विवेदी और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह को बुलवाकर समस्या निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया।

मीरा वर्धन में महापौर को बताया कि उनको अखबार के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि विगत 29 दिसम्बर को कार्यकारिणी की बैठक में लखनऊ यूनिवर्सिटी रोड कर नामकरण केडी सिंह के नाम पर कर दिया गया है, जबकि यह मार्ग पूर्व में ही आचार्य नरेंद्र देव के नाम पर है। मीरा वर्धन ने महापौर को मार्ग पर स्थापित शिलापट की फोटो भी दिखाई और पूर्व में नामकरण के दस्तावेज भी प्रदर्शित किए। जिसपर महापौर ने नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को अपने कक्ष में बुलाकर एवं मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह को बुलाकर चर्चा कराई, साथ ही प्रकरण की जांच कर आख्या तलब की। महापौर ने मीरा वर्धन को बताया कि यदि किसी मार्ग का नाम किसी महापुरुष के नाम पर पूर्व में हो चुका है तो उसका नाम परिवर्तन नही किया जाएगा और आश्वस्त किया कि उक्त मार्ग का नाम 'आचार्य नरेन्द्र देव मार्ग' ही रहेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group