हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री एवं जनपदीय अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नवागंतुक जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र का कार्यालय पहुंचकर स्वागत-अभिनंदन किया।स्वागताभिनंदन के अनुक्रम में जैसे ही अध्यक्ष जी ने जिलाधिकारी को अंगवस्त्र एवं पुष्प-गुच्छ प्रदान कर सम्मानित करने हेतु कदम आगे बढ़ाये । जिलाधिकारी ने कहा कि गुरुओं का सम्मान सर्वोपरि है- एक कदम आगे बढ़ाते हुए उन्होंने स्वयं आदरणीय जिलाध्यक्ष को अंगवस्त्र,पुष्पगुच्छ एवं पुस्तक भेंट करते हुए सम्मानित किया।उन्होंने समस्त सम्मानित शिक्षक-समुदाय के स्वस्थ एवं मंगल-जीवन की कामना करते हुए भविष्य में हर प्रकार से शिक्षकों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।इस अवसर पर जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह,वरिष्ठ-उपाध्यक्ष राजबहादुर शर्मा कोषाध्यक्ष शशांक शुक्ल ,संयुक्त मंत्री वीरेंद्र कुमार यादव ,संगठन मंत्री राजेश कुमार तिवारी एवं राजेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।