संवाददाता -इंडेविन टाइम्स
अमेठी।
जिला निर्वाचन अधिकारी, अमेठी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 08 जनवरी 2022 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की घोषणा कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि जारी घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है। इसके साथ ही जनपद में आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन कराये जाने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे समस्त सम्बन्धितों को आदेशित करते हुए कहा कि उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा हीला-हवाली नही बरती जाय, यदि संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।