० हवन करके की लंबी उम्र की प्रार्थना
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
जनपद के विकासखंड भादर के ब्लाक प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह ने पीएम का काफिला रोके जाने पर रोष जताया तथा हवन पूजन कर उनके लंबी उम्र की कामना की।
विकासखंड भादर के अंतर्गत स्थित त्रिशुंडी में शिव मूरत सिंह महाविद्यालय त्रिसुंडी मे भारतीय जनता पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख भादर प्रबीन कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने ऑडीटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया तथा उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की। प्रवीण सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासित पंजाब सरकार की ओछी मानसिकता से देश के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। प्रधानमंत्री का पद एक संवैधानिक पद है। उनकी सुरक्षा करना हर सरकार का दायित्व है। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुरेंद्र मौर्य ,अजय सिंह ,राधेश्याम, रबी,आशुतोष, छोटेलाल,प्रशांत सिंह, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।