देश

national

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

o 25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 

इंडेविन टाइम्स

अमेठी । 

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी, 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शैक्षणिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु "चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना" विषय पर विभिन्न गतिविधियों जिसमें निबन्ध, वाद विवाद प्रतियोगिता, माक पोल, ड्राइंग व क्विज आदि प्रतियोगिता का आयोजन मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर अथवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई जाएंगी, उन्होंने कहा कि स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में ऑनलाइन गतिविधियां एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के साथ ही अपने अधीनस्थ कार्यालय में 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्वान्ह 11:00 बजे से अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों कोविड  प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ कार्यक्रम आयोजित कर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के फोटोग्राफ फर्स्ट #NVD2022 का प्रयोग कर सोशल मीडिया अथवा वेबसाइट पर भी अपलोड करेंगे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group