जावेद अहमद-इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले की सुल्तानपुर विधानसभा सीट से इस बार भी बहुजन समाज पार्टी को लग सकता है बड़ा झटका। ज्ञात हो कि इस बार पार्टी ने डॉ. डी एस मिश्रा को सुल्तानपुर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है। लेकिन इस चीज़ को लेकर ना ही कार्यकर्ताओं में कोई जोश देखने को मिल रहा है और ना ही वोटरों में कोई उत्साह।आंतरिक सर्वे में यह पता चला है कि पार्टी को 2017 से भयावह स्थिति का सामना करना पड़ सकता है ।एक तरफ जहां पार्टी के सबसे बड़े लीडर रह चुके जैसे-रिज़वान खान पप्पू,शकील अहमद,मुजीब अहमद आदि ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के सबसे भरोसेमंद लगातार 21 वर्षों से पार्टी की सेवा में लगे और जमीनी स्तर पे मजबूत पकड़ रखने वाले-मो.ज़फर खान जैसे नेता की 2017 में भी अनदेखी की गई और इस बार भी पार्टी ने मजबूत छवि के सामाजिक नेता की अनदेखी कर दी है । कोरोना काल में गरीबों की मदद से लेकर सबके सुख दुख में शामिल हो कर अपनी एक अलग पहचान बनाई । 10 साल प्रधान,5 साल सदस्य जिला पंचायत, बहुजन समाज पार्टी के जिला बॉडी से लेकर मंडल तक कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारी का भरपूर निर्वहन कर चुके हैं