देश

national

नोडल अधिकारी ने गौशाला, रैन बसेरा तथा एल-2 कोविड हास्पिटल जिला अस्पताल का किया स्थलीय निरीक्षण

संवाददाता-इंडेविन टाइम्स

अमेठी।

अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा/जनपद नोडल अधिकारी  मोनिका एस. गर्ग ने आज विकासखंड अमेठी के ग्राम त्रिलोकपुर में कांजी हाउस व अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल, रैन बसेरा गौरीगंज, एल-2 कोविड हास्पिटल जिला अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने सर्वप्रथम त्रिलोकपुर में कांजी हाउस व अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोवंशों के रखरखाव व चारे की उपलब्धता देखी जोकि ठीक पाई गई है, नोडल अधिकारी ने मौजूद ग्राम प्रधान को जन सहभागिता से गो आश्रय स्थलों पर हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए साथ ही मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारियों को सभी गायों का नियमित चिकित्सीय परीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठंड के दृष्टिगत आश्रय स्थलों पर गायों को बचाने के लिए विशेष व्यवस्था रखी जाए इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाया, इसके उपरांत नोडल अधिकारी ने गौरीगंज स्थित रैन बसेरा (आश्रय स्थल) का निरीक्षण किया तथा अब तक आश्रय स्थल में कितने लोग रुके हैं तथा कितने दिन रुके हैं इसकी जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीषण ठंड के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति बाहर या सड़क के किनारे ना सोने पाए, जो लोग बाहर रह रहे हों उन्हे आश्रय स्थल पर लाया जाए साथ ही आश्रय स्थल व सभी रैन बसेरों में रहने वालों के लिए बिस्तर व खाने पीने की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाए, इसके उपरांत नोडल अधिकारी ने एल-2 कोविड हास्पिटल जिला अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का निरीक्षण किया एवं बेडो पर दी जा रही सप्लाई के संबंध में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने एल-2 कोविड हास्पिटल में आइसोलेशन तथा ओमीक्रान वार्ड का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी  राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एमपी सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक आरके द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीमा मेहरा, उप जिला अधिकारी गौरीगंज व अमेठी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group