देश

national

नेता बनते ही पूर्व IPS असीम अरुण ने उड़ाई कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां

                       

कन्नौज

हाल ही में पुलिस कमिश्नर पद से VRS लेने वाले असीम अरुण भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही अपने गृह जनपद कन्नौज पहुंचे, जहां उनके समर्थकों और भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। दरअसल, असीम अरुण  के स्वागत करने के दौरान न ही किसी चेहरे पर मास्क था, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। 

गौतरलब है कि कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर कार्यरत असीम अरुण  ने राजनीति में अपनी करियर की शुरुआत करने का फैसला लिया है।  बीते रविवार को वह  लखनऊ बीजेपी दफ्तर पहुंचकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। जानकारों का मानना है कि वह कन्नौज से चुनाव लड़ सकते हैं। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि राजनीति और राजनेताओं से वह बहुत दूर रहते थे, लेकिन भाजपा के शीर्ष नेताओं का एक बहुत बड़ा विजन है- 'इसमें मेरे जैसे लोगों को जो फील्ड में एक अच्छा काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को लोक सेवा करने के लिए एक अवसर दिया जा रहा है'।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group