लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में रविवार को यूपी टीईटी परीक्षा सकुसल सम्पन्न हो गई। सॉल्वर गैंग ने इस बार भी परीक्षा में सेंध लगाने की पूरी तैयारी की थी, लेकिन यूपी एसटीएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग जिलों से सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया। प्रदेशभर से करीब 28 सॉल्वर गिरफ्तार हुए हैं। वाराणसी, जौनपुर, मुरादाबाद, गाजीपुर और मऊ से 1-1 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं। वहीं, अंबेडकरनगर और मेरठ से 3-3 और प्रयागराज से 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। साथ ही प्रयागराज पुलिस ने सॉल्वर गैंग से जुड़े 13 अन्य लोगों दबोचा है। 28 नवंबर को ये परीक्षा होनी थी, लेकिन पेपर लीक हो जाने की वजह से सरकार ने परीक्षा को कैंसिल कर दिया था।
एसटीएफ ने 15 सदस्यों को दबोचा
एसटीएफ ने प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित शिव बालक सिंह इंटर कॉलेज से विजय बहादुर सरोज को और धूमनगंज थाना क्षेत्र से सर्वजीत वर्मा, राजू कुमार मांझी, दिनेश चंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं, जौनपुर के सरायख्वाज थाना क्षेत्र के ऋषिकुल एजुकेशनल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से पप्पू सिंह उर्फ अर्नव को पकड़ा है। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस से सोनू पाल को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र से मोनू प्रजापति, अनिल कुमार, राजा तोमर को दबोचा है। आरोपियों के पास से कूटरचित प्रवेश पत्र, ओएमआर शीट, प्रवेश पत्र, कूटरचित आधार कार्ड, दीपक कुमार के नाम पर बीटीसी का अंकप्तर, पैनकार्ड बरामद हुआ है।