देश

national

पेड न्यूज के निर्धारण एवं विज्ञापन प्रमाणन हेतु जिलाधिकारी ने एमसीएमसी कमेटी का किया गठन

Thursday, January 13, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

० राजनीतिक दलों को विज्ञापन प्रकाशन से पूर्व लेनी होगी अनुमति

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी । 

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी  राकेश कुमार मिश्र ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में पेड न्यूज का निर्धारण करने एवं विज्ञापन प्रमाणन के उद्देश्य से मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया है। उन्होंने बताया कि कमेटी में एस0पी0 सिंह अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उपजिला निर्वाचन अधिकारी को सदस्य, तेजभान सिंह जिला विकास अधिकारी को सदस्य, समस्त उपजिलाधिकारी/ए0आर0ओ0 को सदस्य, आलोक श्रीवास्तव आज तक न्यूज चैनल अमेठी को सदस्य, नीरज कुमार श्रीवास्तव संयुक्त निदेशक अभियोजन अमेठी को सदस्य, अमित विश्वकर्मा ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को सदस्य तथा शिव दर्शन यादव सहायक जिला सूचना अधिकारी अमेठी को सदस्य सचिव नामित किया है। जिलाधिकारी ने उपरोक्त समिति के सदस्यों को सौंपे गये दायित्वों तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से अक्षरशः अनुपालन कराने के निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार हेतु राजनीतिक दलों को उक्त गठित समिति के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा, बिना अनुमति के विज्ञापन प्रकाशन करने पर संबंधित राजनैतिक दल के प्रत्याशी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group