हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
खबर अमेठी जनपद के रामगंज थाने के अंतर्गत आरसीए क्रिकेट टूर्नामेंट रामपुर रामगंज में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के पुत्र अनुराग प्रजापति शामिल हुए ।
कार्यक्रम का उद्घाटन गायत्री प्रसाद प्रजापति के पुत्र अनुराग प्रजापति द्वारा उद्घाटन किया गया। जिसमें जय महाकाल बनाम जय हनुमान धोए के बीच मुकाबला खेला गया । आठ आठ ओवरों का मुकाबला रहा । जिसमें जय हनुमान धोनी ने पहले बैटिंग करते हुए 78 रनों का लक्ष्य दिया । पीछा करती हुई जय महाकाल की टीम 50 रन ही बना सकी। जिसमें जय हनुमान धोए की टीम विजेता हुई । टूर्नामेंट के आयोजक विजय यादव साईं एडवोकेट, संयोजक संजय सिंह, सोनू एडवोकेट और मुख्य अंपायर की भूमिका में रामेश्वर तिवारी व संजय तिवारी और कमेटी के अन्य सहयोगी गण जैसे महाबली सोनू सुभाष साईं प्रमोद यादव शुभम तिवारी चंचल तिवारी मौजूद रहे।