देश

national

नवागत जिलाधिकारी ने आज 15 से 18 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण को लेकर की बैठक

० निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत युवाओं का टीकाकरण कराने के दिए निर्देश

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के 15 से 18 वर्ष के युवाओं के कोविड टीकाकरण को लेकर विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्यों व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सी0एस0 अग्रवाल ने बताया कि जनपद अमेठी में 15 से 18 वर्ष के कुल 130991 युवा हैं जिसके सापेक्ष अब तक 10055 युवाओं को पहली डोज लगाई जा चुकी है। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रबंधक/प्रधानाचार्यों से अपील किया कि अपने-अपने विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों को कोविड टीकाकरण की दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगवाएं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है, संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय हैं, लिहाजा सभी अभिभावक अपने 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराएं। टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत युवाओं का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सी0एस0 अग्रवाल, सहित विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group