देश

national

नोडल अधिकारी ने कोविड-19 व उसके टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक

Saturday, January 15, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

० दूसरी डोज की प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा/जनपद नोडल अधिकारी शमोनिका एस. गर्ग ने आज बीएचईएल गेस्ट हाउस जगदीशपुर में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 व उसके टीकाकरण को लेकर बैठक किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने बैठक में कोविड टीकाकरण प्रगति की जानकारी ली, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीमा मेहरा ने बताया कि जनपद में निर्धारित लक्ष्य 1422943 के सापेक्ष अब तक 1370567 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 826982 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है इसके साथ ही 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के युवाओं के निर्धारित लक्ष्य 130991 के सापेक्ष 50046 युवाओं को प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। नोडल अधिकारी ने दूसरी डोज की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर विस्तृत कार्य योजना बनाकर दूसरी डोज की प्रगति बढ़ाई जाए, साथ ही प्रतिदिन लगभग 11000 से ऊपर लोगों को द्वितीय डोज अनिवार्य रूप से लगाई जाए इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने जनपद में की जा रही सैंपलिंग की जानकारी ली जिस पर सीएमओ ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन 2200 से अधिक व्यक्तियों की सैंपलिंग की जा रही है, नोडल अधिकारी ने सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए, साथ ही जनपद स्तर पर स्थापित एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से प्रतिदिन कोविड पाजिटिव मरीजों से फोन कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने को कहा। उन्होंने कहा कि माघ मेला के दृष्टिगत जो लोग प्रयागराज जनपद से स्नान कर वापस आ रहे हैं उनकी सैंपलिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए, निगरानी समितियों के माध्यम से जिन लोगों ने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है उनकी सूची तैयार कराई जाए तथा उसी सूची के माध्यम से लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाए। नोडल अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19  का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके दृष्टिगत जनपद में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाए, लोगों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के संबंध में लगातार जागरूक किया जाए। बैठक के दौरान उक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी न्यायिक आरके द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group