हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। जनपद में सोमवार से हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को प्रिकॉशनरी डोज़ (एहतियाती टीका) लगाई जा रही है।
इसके साथ ही जनपद में अब तक 32238 किशोर-किशोरियों को कोविड का टीका लगाया गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी.एस. अग्रवाल ने बताया कि जनपद में विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों व अस्पतालों में 200 सत्रों के साथ ही 18 मोबाइल टीमों द्वारा लाभार्थियों को टीकाकरण का कार्य किया गया। इसमें अब तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के 1344620 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 814544 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है । इसी क्रम में 15 से 18 वर्ष के बीच के 32238 किशोर लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया । डॉ. अग्रवाल ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि केंद्रों पर शांतिपूर्वक रूप से टीकाकरण का लाभ उठाएं। सभी नागरिक सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें, जिससे अन्य नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।