जावेद अहमद -संवाददाता (इंडेविन न्यूज नेटवर्क)
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुरजिले के हमीद मार्केट नेशनल रोड इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की दुकान पर छापा मारी की गयी। जिससे आस पास की दुकानों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर में दिल्ली से आई टीम मानस्तोन कंसल्टिंग एंड इन्वेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के टीम लीडर हरीश बामनिया और उनके साथियों विक्रांत अमित एंड विवेक को लगातार डुप्लीकेट तार बेचने की जानकारी मिल रही थी। सुल्तानपुर सिटी से नकली तारो की बिक्री के रिपोर्टों के अनुसार गुप्त इन्वेस्टिगेशन के दौरान हमीद मार्केट और आस पास की दुकानों में छापा मारी की गयी। इस दौरान सिटी इलेक्ट्रिकल नेशनल सिनेमा रोड डायमंड इलेक्ट्रिकल नेशनल रोड पर भारी मात्रा में पॉलीकैब RK लाइट, आरआर केबल और अन्य कंपनियों के नकली माल बरामद किए गए। जिने धड़ल्ले से ग्राहकों को बेचा जा रहा था। हरीश बामनिया और उनके साथियों ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर छापे मारी कर भारी मात्रा में नकली तार का माल बरामद किया है। जिसकी कुल लागत 3 से 3.5 लाख बताई जा रही है। बता दे की सारा माल जब्त कर कोतवाली नगर में सीज कर दिया गया है पुलिस सारे मामले को संज्ञान मैं लेकर शातिर अपराधियों पर उचित कारवाई करने का आश्वासन दिया है।