सुल्तानपुर।
जिले के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डा.रमेश ओझा की बेटी श्रुति ओझा ने यूपीएसी की परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस बनकर जिले का मान बढ़ाया है। श्रुति को यूपीएससी में 41वी रैंक मिली है। शनिवार को बंधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
जनपद के चिकित्सक दम्पत्ति वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डा.रमेश ओझा की पत्नी डा.छवि ओझा की सुपुत्री श्रुति ओझा की संघ लोक सेवा आयोग2020 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। 31दिसम्बर-2021 की शाम को आए परीक्षा परिणाम में श्रुति को 75 सीट के परिणाम में 41वीं रैंक मिली है। श्रुति ने कानपुर से आईआईटी व एमटेक भी किया है।