देश

national

निर्वाचन हेतु समस्त विभाग/कार्यालय सरकारी व गैर-सरकारी वाहनों से सम्बन्धित सूचना कराये उपलब्ध

Saturday, January 15, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस0पी0 सिंह ने समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु गाड़ियों की आवश्यकता पड़ने पर गाड़ियाॅ ड्राइवर सहित उपलब्ध कराये एवं यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विभागीय मोटर गाड़ियाॅ ठीक और चालू हालत में हो। इस सम्बन्ध में पूर्व की भांति गाड़ियों का ईंधन (पेट्रोल/डीजल) का व्यय निर्वाचन विभाग तथा शान्ति एवं सुरक्षा में प्रयुक्त गाड़ियों का ईंधन गृह विभाग/नागरिक सुरक्षा अथवा सम्बन्धित विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। साथ ही उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग/कार्यालय से सम्बद्ध शासकीय/अनुबन्धित/सरकारी खर्चे पर चलने वाले छोटे वाहनों की सूचना चालकों के नाम व मोबाइल नम्बर के साथ अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे चुनाव कार्य निर्बाध्य रूप से सम्पन्न कराया जा सके।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group