हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
विधानसभा 186 में सपा ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया लोगों से मिलजुल कर उनके दुख दर्द को साझा करते महाराज जी देवी के समर्थन में सपा के समर्थक समाजवादी नीतियों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।
अमेठी विधानसभा 186 से सपा प्रत्याशी के पुत्र अनुराग प्रजापति ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए अमेठी तहसील के विकास खंड भेटुआ के पीपरपुर बीरमपुर , रामापुर ,नौगिरवा मे जनसंपर्क किया। मतदाताओं को अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील की। उन्होंने दावा किया की समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप मे मेरी मां महराजी देवी प्रचंड बहुत मत से जीत दर्ज करेंगी । पूर्ण बहुमत से सपा की सरकार बनने के बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा । छात्रों को लैपटॉप ,प्रति वर्ष आई टी सेक्टर मे 220000 लाख युवाओं को रोजगार ,किसानों को सिंचाई मुफ्त ,घरेलू कनेक्शन पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी । जनसंपर्क के समय कार्यालयप्रभारी श्री नाथ यादव, महावीर कश्यप, विजय साहू, अयोध्या, देवेश यादव, कालिका प्रसाद शर्मा ,अनिलयादव, रवि कश्यप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment