मुजफ्फरनगर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय लोकदल के चीफ जयंत चौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाह ने कहा कि अखिलेश यादव और जयंत चौधरी सिर्फ मतगणना तक साथ हैं। अगर सपा की सरकार बनी तो जयंत भाई ‘आउट’ हो जाएंगे और आजम खान बैठ जाएंगे। साथ ही शाह ने कहा कि सपा और आरएलडी के टिकटों के बंटवारे से ही समझ में आ गया है कि आगे क्या होने वाला है।
बता दें कि इससे पहले भी अमित शाह ने जयंत चौधरी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने गलत घर चुन लिया है। इसके बाद रालोद प्रमुख ने पलटवार करते हुए कहा था कि मैं कोई चवन्नी नहीं हूं, जो अब पलट जाऊंगा। भाजपा पहले उन 700 किसानों से बात करे जिनका घर उजाड़ा है। उनकी मेरी तरफ नजर नहीं है बल्कि उन्हें जनता से डर सता रहा है।
No comments
Post a Comment