देश

national

लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली टली

Wednesday, January 5, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

लखनऊ। 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी सरकार में वापसी के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक यूपी के अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। आने वाली 8 जनवरी को पीएम मोदी की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रैली थी, जिसे बुधवार को स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले पंजाब में भी पीएम मोदी की एक रैली को रद्द किया गया था।

राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली 8 जनवरी को होने वाली थी। इस बीच मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 8 और 9 नवंबर को लखनऊ में बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री की 8 नवंबर की रैली को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए काफी तैयारियां कर रखी थीं।

उधर कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए 15 दिनों तक कोई चुनावी रैली आयोजित न करने का फैसला किया है। कांग्रेस ने यह फैसला सभी पांच चुनावी राज्यों के लिए किया है। एआईसीसी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनाव वाले सभी राज्यों की कांग्रेस इकाइयों को निर्देश दिया है कि वे अपने राज्यों में स्थिति की समीक्षा करें और उसके बाद रैली इत्यादि के संबंध में फैसला लें। बताया गया कि कांग्रेस 15 दिनों तक चुनावी सभाओं, बड़े कार्यक्रमों और मैराथन के आयोजनों से दूर रहेगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group