देहरादून।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वह अपने गृह जिले खटीमा से मैदान में उतरे हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस ने भुवन चंद्र कापड़ी को उम्मीदवार बनाया है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए खटीमा से नामांकन दायर करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह है। निश्चित तौर पर सभी का आशीर्वाद मिलेगा और भारी बहुमत से जीतेंगे।