देश

national

एनसीबी से हटाए गए समीर वानखेड़े

महाराष्ट्र। 

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, विभाग में बने रहने के लिए उन्हें आगे एक्सटेंशन नहीं मिला है जिसके बाद एनसीबी से उनकी विदाई हो गई है। बता दें कि समीर वानखेड़े IRS अफसर हैं जो मुंबई के ड्रग्स केसों की जांच के चलते चर्चा में आए थे। फिर वह आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से लगातार सुर्खियों में रहे।  इससे पहले कयास लगाया जा रहा था कि केंद्र सरकार उन्हें फिर से एक्सटेंशन दे सकती है लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

समीर वानखेड़े वहीं अधिकारी हैं जिन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ ड्रग्स की साजिश की जांच की थी। भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी वानखेड़े का एक बॉलीवुड से खास कनेक्शन भी है। वानखेड़े ने मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से शादी की है। क्रांति रेडकर ने साल 2003 में फिल्म गंगाजल में अभिनेता अजय देवगन के साथ काम किया था। वानखेड़े साल 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं और उन्होंने मार्च 2017 में क्रांति से शादी की थी। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group