नई दिल्ली।
दिल्ली वालों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में लगाए गए प्रतिबंधों को ढील देने की घोषणा की गई है। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को हटा लिया गया है। इसके साथ ही शादी समारोह में 200 लोग शामिल हो सकते हैं। दिल्ली में फिलहाल नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। डीडीएमए की बैठक में दिल्ली के बाजारों सेऑड-ईवन नियम भी हटाने का फैसला लिया गया है। हालांकि फिलहाल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। निजी दफ्तर 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे।
नए नियम के मुताबिक दिल्ली में 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ सरकारी दफ्तर भी खुल सकेंगे। इसके अलावा सिनेमा हॉल भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ चलेंगे। जिम को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। बार और रेस्तरां भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ फुल सकते हैं। डीडीएमए की अगली बैठक में स्कूलों को लेकर निर्णय लिया जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,498 नये मामले सामने आए और महामारी से 29 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 10.59 प्रतिशत दर्ज की गई। इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 6,028 नये मामले सामने आए थे और 31 मरीजों की मौत हुई थी।
No comments
Post a Comment