देश

national

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस मामले में 38 दोषियों को फांसी की सजा

अहमदाबाद। 

गुजरात के अहमदाबाद में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में फैसला हो गया है। विशेष अदालत शुक्रवार (आज) को इन बम धमाकों के दोषियों को सजा सुनाई। दोषी पाए गए कुल दोषियों में 38 को फांसी की सजा सुनाई गई है जबकि 11 को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, कोर्ट के बाहर और आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इन सीरियल ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 49 अभियुक्तों को दोषी माना था और सजा के लिए 18 फरवरी की तारीख तय की थी।

2008 में अहमदाबाद के इलाकों में सीरियल ब्लास्ट हुए थे। विशेष न्यायाधीश एआर पटेल की अदालत ने आदेश देने के लिए 18 फरवरी की तारीख तय की थी। कोर्ट ने शुक्रवार को इस पर फैसला सुनाया।

वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लोग भी शामिल है । जिसमे  से शफीकुर्रहमान, मोहम्मद आसिफ, आजगढ के अव्वूबसर को फांसी की सजा सुनाई है। वहीं मेरठ के अव्दुलरहमान को फांसी हुई है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group