देश

national

चुनाव का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों को मनाने पहुँचा प्रशासनिक अमला

Wednesday, February 9, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

० चुनाव बाद शुरू होगा सड़क पर निर्माण कार्य

इंडेविन टाइम्स

जामों/अमेठी।

मतदान का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों को मनाने तहसील प्रशासन का अमला पहुँचा। उनके आश्वासन के बाद गांववासी धरना समाप्त कर मतदान देने को राजी हो गये। विदित हो कि विकास खण्ड जामों के जनापुर के तीन पुरवो में आने जाने का ठीक सड़क मार्ग न होने से गांववासियों को बड़ी परेशानी व दिक्कते होती है। जिसकी बनवाने की मांग गांववासी काफी समय से कर रहे थे। लेकिन कभी किसी ने बनाने की जहमत नहीं उठाई। आखिरकार विधानसभा का चुनाव देखते हुये किसान नेता गुलाम रसूल के नेतृत्व में  गांववासियों ने सामूहिक रूप से मतदान न करने का बैनर लगाया व धरना देकर विरोध जारी रखा। एसडीएम सदर सविता यादव व तहसीलदार पवन शर्मा के निर्देश पर नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय के नेतृत्व में कानूनगो घनश्याम शुक्ला व राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीम जनापुर गाँव संयोजक किसान नेता के पास पहुँची, ग्रामीणों व ग्राम पंचायत सचिव दिलीप सिंह का पक्ष जानने के बाद लोक निर्माण विभाग के सन्तराम ने बताया कि विभाग द्वारा सड़क का पुनरुद्धार होना है, जिसका प्रस्ताव बनकर तैयार हो चुका है। जो आचार संहिता के चलते निर्माण कार्य प्रभावी नहीं हो सका। जो चुनाव बाद आचार संहिता के हटते ही सड़क पर निर्माण कार्य चालू हो जायेगा। तहसील प्रशासन के इस प्रयास का तारीफ चर्चा का विषय बना हुआ है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group